जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में आ गया हज यात्रा आवेदन फार्म
-2 जनवरी से नि:शुल्क मिलेगा फार्म - 24 जनवरी अंतिम तिथि गोरखपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में शनिवार को मुकद्दस हज यात्रा 2017 का आवेदन फार्म आ गया हैं। करीब 100 फार्म आये हैं साथ में गाइड लाइन भी आयी हैं। ऑफ लाइन और ऑन लाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता हैं । सोमवार से फार्म निशुल्क मिलना शुरु हो जायेगा। इस्लाम में पांच फर्जों में से हज एक अहम फरीजा है। जिसको जिदंगी में एक बार अदा करना जरूरी है। जनपद में प्रति वर्ष ढ़ाई सौ से ज्यादा लोग हज के सफर पर जाते हैं। हज मालदारों पर फर्ज है और वह भी जिंदगी में सिर्फ एक बार। 2 जनवरी से हज पर जाने के लिए फॉर्म भरने का काम शुरू हो जाएगा। मक्का- मदीना जाने की चाह रखने वाले अकीदतमंद 2 जनवरी से ऑनलाइन व ऑफ लाइन फॉर्म भरकर अावेदन कर सकते हैं। इसके लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने अंतिम तिथि 24 जनवरी तय की है। हज के सफर के लिए फॉर्म भरने से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। हज कमेटी की वेबसाइट पर 2 जनवरी से फॉर्म का लिंक खुल जायेगा। वहीं जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से भी फार्म मिलेगा। हज आवेदन ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनो...