जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में आ गया हज यात्रा आवेदन फार्म


-2 जनवरी से नि:शुल्क मिलेगा फार्म
- 24 जनवरी अंतिम तिथि

गोरखपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में शनिवार को मुकद्दस हज यात्रा 2017 का आवेदन फार्म आ गया हैं। करीब 100 फार्म आये हैं साथ में गाइड लाइन भी आयी हैं। ऑफ लाइन और ऑन लाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता हैं । सोमवार से फार्म निशुल्क मिलना शुरु हो जायेगा। इस्लाम में पांच फर्जों में से हज एक अहम फरीजा है। जिसको जिदंगी में एक बार अदा करना जरूरी है। जनपद में प्रति वर्ष ढ़ाई सौ से ज्यादा लोग हज के सफर पर जाते हैं।
हज मालदारों पर फर्ज है और वह भी जिंदगी में सिर्फ एक बार।
2 जनवरी से हज पर जाने के लिए फॉर्म भरने का काम शुरू हो जाएगा।  मक्का- मदीना जाने की चाह रखने वाले अकीदतमंद 2 जनवरी से ऑनलाइन व ऑफ लाइन फॉर्म भरकर अावेदन कर सकते हैं। इसके लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने अंतिम तिथि 24 जनवरी तय की है। हज के सफर के लिए फॉर्म भरने से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। हज कमेटी की वेबसाइट पर 2 जनवरी से फॉर्म का लिंक खुल जायेगा। वहीं जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से भी फार्म मिलेगा।

 हज आवेदन  ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह से होगा। हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवार हज की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसे ऑनलाइन भी भर सकते हैं। 24 जनवरी के बाद सभी अावेदन फॉर्म स्टेट हज कमेटी लखनऊ में जमा कर दिए जाएंगे। हज के लिए फॉर्म भरने वालों के पास 24 जनवरी या इससे पहले की तिथि पर जारी पासपोर्ट होना जरूरी है, ऐसा न होने की दशा में वह हज की मुकद्दस यात्रा पर जाने से महरूम हो सकते हैं।1 मार्च से 8 मार्च के बीच कुरा  (लॉटरी) होगी। 22 मार्च  हज यात्रा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख हैं। इस वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें hajcommittee.gov.in
------------------
हज पर जाने वाले हज यात्रियों को हज फार्म जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में में उपलब्ध है। जो यात्री हज यात्रा पर जाने के इच्छुक हैं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क कर निशुल्क फार्म प्राप्त कर सकते हैं। हज फार्म स्टेट हज कमेटी उ0प्र0 लखनऊ में जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी  है। उक्त जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी धर्मदेव त्रिपाठी ने दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आखिर सात दरवाजों में क्यूं बंद रहता है सोना - चांदी का ताजिया

मोहम्मद हसन की कयादत ,छह माह आजाद गोरखपुर

राजा शाह इनायत अली ने देश के लिए कुर्बान किया जीवन