जानिए मियां साहब के ऐतिहासिक गश्त व शाही जुलूस के बारे में
इमामबाड़े में ऐतिहासिक गश्त आज से शुरू शाही जुलूस पांच मुहर्रम से
गोरखपुर। इममाबाड़ा परिसर में मियां साहब का गश्त मुहर्रम की तीन, चार, छह, सात एवं आठ तारीख की शाम से शुरू होता है। मियां साहब का गश्ती जुलूस उनके सहयोगियों के साथ पूरे इमामबाड़े का गश्त करते हुए पश्चिम फाटक से निकल कर उत्तर फाटक से प्रवेश करता है और फातिहा के बाद समाप्त होता है। मियाॅं साहब का जुलूस मुहर्रम की पांच, नौ एवं दस तारीख को इमामबाड़े से बाहर निकलता है तथा अपने पूर्व निर्धारित मार्गाें से होता हुआ इमामबाड़े में प्रवेश करता है। मियां साहब के शाही जुलूस को देखने के लिए दूर-दराज के इलाकों से भारी संख्या में बच्चे, बूढ़े जवान एवं महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। मुहर्रम हजरत
इमाम हुसैन एवं उनके साथियों की कर्बला के मैदान में हुई उनकी शहादत की याद में उनको खेराजे अकीदत पेश करने के लिए याद किया जाता है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें