हर लबों पर या हुसैन इब्ने अली की सदाएं

फातेहाना अंदाज में निकला मियां साहब का शाही जुलूस गोरखपुर। सुबह से सड़कें पर नजर टिकी हुई थी। इंतजार हो रहा था फौज का। सफेद लिबास, खाकी वर्दी, घुड़सवार और सभी के हाथों में फौजियों वाले भाले, बंदूकें, बीच में लकदक सफेद लिबास मंे चल रहे मियां साहब जैसे ही दिखे.....शोर उठा मियां साहब आ गए। अहिस्ता-अहिस्ता कदम बढ़ा रहे मियां साहब को देखने क लिए भीड़ बेताब हो उठी। जुलूस गुजरा तो लोग पीछे-पीछे चलने लगे। एक कारवां चल पड़ा जो कि फिर इमामबाड़ा में ही पहंुच कर समाप्त हुआ। बीते तीन सौ साल की पुरानी रिवायत के मुताबिक निकल रहा इमामबाड़ा स्टेट के मियां साहब का दसवीं का शाही जुलूस पश्चिमी फाटक से सुबह पूरे शानो शौकत से निकला। जुलूस जिधर से भी निकला देखने वाले देखते रह गए। भीड़ इतनी कि गलियांे और छतों एक हो रही थीं। मियां साहब का जुलूस इमामबाड़ा कमाल शाह की मजार पर फाातिहा पढ़ने के बाद जुलूस बक्शीपुर की ओर मुड़ा। जुलूस के सबसे आगे इमामबाड़ा स्टेट का परचम उसके पीछे पैदल सवार हाथांे में भाला लिये सिपाही, घुड़सवार दस्ता, ऊंट और उनके पीछे सफेद वर्दी में अंगरक्षक चल रहे थे। मियंा साहब के निजी सुरक्षा गार्ड उनके पीछे थे। कई अदद बैण्ड वादक और शहनाईवादक भी जुलूस में शमिल थें। जुलूस मंे सोने-चांदी के अलम भी आकर्षण का केन्द्र रहे। शाही जुलूस के पीछे शहर के सभी मोहल्लों के इमाम चैकों से जुलूस निकला। सभी जुलूसों का रूख नखास चैकी की ओर था। जुलूस में रोशन चैकी और सद्दा तो थी ही , करतब दिखाते नौजवानों सभी का ध्यान खींच रहे थे। शहर के रहमतनगर, खोखरटोला, इलाहीबाग, रसूलपुर, तुर्कमानपुर, पहाड़पुर,जाफराबाजार, निजामपुर,अंधियारीबाग, हुमायंूपुर, इस्माइलपुर आदि मोहललों से निकले जुलूसों में नौजवानों की तादाद ज्यादा रही। मियां साहब ने जगह-जगह रूक कर गम का इजहार कियां मियां साहब के इस कदीमी जुलूस का जगह-जगह खैरमकदम भी किया गया। जुलूस कमाल शहीद की मजार, बक्शीपुर, थवईपुल, अलीनगर, चरनलाल चैराहा, बेनीगंज ईदगाह, जाफराबाजार, होते हुए कर्बला के मैदान पर पहुंचा। कर्बला मंे मियां साहब ने फातिहा पढ़ा और हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम व शहीदाने कर्बला को खेराजे अकीदत पेश की। इसके बाद जुलूूस घासीकटरा, मिर्जापुर, अंजुमन इस्लमियां , नखास चैक, कोतवाली, अम्बिका मैरेज हाउस होते हुए इमामबाडे मंे दाखिल हो गया। मियां साहब ने इमामबाडा मंे व अपने पूव्र्रजों के कब्रिस्तान में भी फातिहा पढा और जुलूस के समाप्ति की घेाषणा की। जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। उप्र अपराध निरोध समिति ने जुलूसों का किया खैरमकदम गोरखपुर। उप्र अपराध निरोधक समिति नेे प्रदेश उपाध्यक्ष अदील अमीन के नेतृत्व में घासीकटर चैराहे पर मियां साहब के शाही जुलूस, मुहल्लों के जुलूसों व विविध अखाड़ों को शील्ड देकर खैरमकदम किया। इस दौरान एडीएम सिटी बद्रीनाथ व एसपी सिटी हेमंत कुटियाल मौजूद रहे। समिति के डा. सरवर हुसैन, शकिर अली सलमानी, सलमान अहमद मलिक, मुरीद अहमद, राजू उर्फ तनवीर, मनोज गुप्ता, शब्बीर अंसार, चंद्रावती देवी, जनिश, हरिशंकर वर्मा, दुर्गेश श्रीवास्तव, मोअज्जम आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आखिर सात दरवाजों में क्यूं बंद रहता है सोना - चांदी का ताजिया

मोहम्मद हसन की कयादत ,छह माह आजाद गोरखपुर

राजा शाह इनायत अली ने देश के लिए कुर्बान किया जीवन