रोजेदार को एक घूंट पानी पिलाने से सारे गुनाह माफ
गोरखपुर।
पैगम्बर साहब ने फरमाया कि जो कोई रमजानुल मुबारक में रोजादार को पानी पिलाएं तो वो अपने गुनाहों से इस तरह पाक व साफ हो जाएगा गोया अभी अपनी माॅं के पेट से पैदा हुआ हो। सहाबा ने अर्ज किया या रसूलल्लाह ये हुक्म घर पर है या सफर में या उस जगह जहाॅं पानी न मिलता हो ? पैगम्बर ने फरमाया कि यह हुक्म आम है अगरचे फुरात नदी के किनारे पर भी पानी पिला दे।
अल्लाह का अपने बंदों पर किस कद्र एहसान है कि पानी जैसी अजीम नेअ़मत हमें बिल्कुल मुफ्त दी और दूसरों को पिलाने पर हमें बे हद सवाब भी अता फरमाया है। हदीस में है जिसने मुसलमान को वहाॅं पानी का घूंट पिलाया जहाॅं पानी मिलता है तो गोया गरदन यानि गुलाम को आजाद किया और जिसने मुसलमान को ऐसी जगह पानी पिलाया जहाॅं पानी नहीं मिलता तो गोया उसे जिन्दा कर दिया और माहे रमजान में अपने रोजादार भाई को पानी पिलाने वाले के तो सारे गुनाह ही मुआ़़फ़ फरमा दिए जाते हैं। रोजादार किस तरह खुश नसीब है कि चाहे जाग रहा हो या सो रहा हो हर वक्त ही वो इबादत में है गोया उस का हर हर सांस अल्लाह की इबादत में गुजर रहा हैं उस खुश नसीब के लिए एक हदीस में मुताबिेक सुब्ह व शाम सत्तर सत्तर हजार फिरिश्ते मगफिरत की दुआ माॅंगते रहते है उसका बिस्तर, लिबास, उसकी नअलैन आदि उस की दुआएं देती है।
------------------------------
---

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आखिर सात दरवाजों में क्यूं बंद रहता है सोना - चांदी का ताजिया

मोहम्मद हसन की कयादत ,छह माह आजाद गोरखपुर

राजा शाह इनायत अली ने देश के लिए कुर्बान किया जीवन