जश्न-ए-आज़ादी : मकतब इस्लामियात में शान से लहराया तिरंगा, हुई संगोष्ठी
अल्लामा फज़ले हक़ खैराबादी को किया याद Syed Farhan Ahmad Qadri गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस का जश्न मकतब इस्लामियात चिंगी शहीद इमामबाड़ा तुर्कमानपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मकतब इस्लामियात के कारी मोहम्मद अनस रजवी, हाफिज सैफ अली, हाफिज अशरफ रज़ा, इंजमाम खान, आतिफ ने शान के साथ ध्वजारोहण किया। सना, सादिया, शिफा, नूर फातिमा, रहमत अली, मो. नसीम, मो. शाद, मो. सफियान, अब्दुस समद, अशरफ अली, उजैन आदि ने कौमी तराना, देश प्रेम पर आधारित गीत पेश किया। देश की आज़ादी के लिए कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शिद्दत से याद करते हुए संगोष्ठी हुई। अध्यक्षता मुफ्ती-ए-शहर अख़्तर हुसैन मन्नानी ने की। संचालन हाफिज सैफ व मौलाना दानिश रज़ा अशरफी ने किया। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत अदीबा फातिमा ने की। मुख्य अतिथि एमएसआई इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक मुख्तार अहमद ने बच्चों को शिक्षा हासिल करने की नसीहत की। जंगे आज़ादी के तमाम पहलुओं पर प्रकाश डाला। कहा कि मुगल बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र ने उलमा किराम को बुलाया और मशवरा तलब किया कि अंग्रेजों के ख़िलाफ़ जंग क्या मायने रखती है क्या ...