इस्लाम ने औरत को घर की मलिका बनाया, इज्जत दी : अल्लामा मौलाना मसऊद अहमद
इस्लाम ने औरत को घर की मलिका बनाया, इज्जत दी : अल्लामा मौलाना मसऊद अहमद -नौजवान तलाक का बेजा इस्तेमाल न करें -यूरोप की सारी तरक्की मुसलमानों की देन हैं -इल्म के साथ अख्लाक व किरदार भी संवारे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया गोरखपुर। आजकल मुस्लिम औरतों के मसायल के मुताल्लिक हिन्दुस्तान में बड़ा हंगामा हैं। औरतों को मिसगाइड किया जा रहा हैं। औरतों को समझाया जाता हैं कि इस्लाम औरतों को दबा कर रखता हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। आप अगर इस्लाम के कवानीन पर गौर करें तो महसूस होगा कि दुनिया में इस्लाम वह वाहिद मजहब हैं जिसने औरतों को घर की मलिका बना दिया। यह बातें अलजामियतुल अशरफिया अरबी यूनिवर्सिटी मुबारकपुर के मौलाना मसऊद अहमद बरकाती ने मियां साहब इस्लामियां इंटर कॉलेज बक्शीपुरर में जलसा सीरतुन्नबी के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन में एक सेमिनार के दौरान एक महिला ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कह दिया कि दुनिया के किसी मजहब ने औरतों के साथ इंसाफ नहीं किया हैं यहां तक की इस्लाम ने भी। हक ए तलाक मर्द को देकर औरतों को मजबूर बना दिया। वहीं हमारे जमात के अल्लामा अरशदुल क...